विक्की राय पुत्र रंजीत राय हाल निवासी डॉल्फिन कॉलेज सुद्दोवाला देहरादून द्वारा चौकी नालापानी में सूचना अंकित कराई की दिनांक 11.01.2020 को श...
विक्की राय पुत्र रंजीत राय हाल निवासी डॉल्फिन कॉलेज सुद्दोवाला देहरादून द्वारा चौकी नालापानी में सूचना अंकित कराई की दिनांक 11.01.2020 को शाम को लगभग 8:00 बजे उनके द्वारा अपने दोस्तों के साथ मसूरी से वापस लौटते समय राजपुर रोड पर कालसंग रेस्टोरेंट के बाहर गाड़ी खड़ी की थी। खाना खाने के बाद जैसे ही बाहर निकले तो गाड़ी का शीशा टूटा मिला तथा गाड़ी से डीएसएलआर कैमरा मय 2 लेंस तथा बाइक हेलमेट गायब मिला, यह भी अंकित कराया उस दिन उन्हें एग्जाम देने जाना था, जिस कारण रिपोर्ट नहीं करा सके थे
। घटना के संबंध में तुरंत अभियोग दर्ज करते हुए घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तथा सुरागरस्सी/पतारसी करते हुए आज दिनांक 16/01/20 को अभियुक्त श्याम गुप्ता उर्फ खुजेरी पुत्र प्रदीप कुमार गुप्ता निवासी राजीव नगर, तरली कंडोली थाना रायपुर, देहरादून को चोरी किए एक डीएसएलआर कैमरा मय दो लेंस तथा एक हेलमेट के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।