आईएमए कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना कि आईएमए में मेन गेट के पास एक मोटर साइकिल नंबर uk07 BN 4229 होंडा शाइन व कार संख्या यूके 07DM042 टोयोटा ...
आईएमए कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना कि आईएमए में मेन गेट के पास एक मोटर साइकिल नंबर uk07 BN 4229 होंडा शाइन व कार संख्या यूके 07DM042 टोयोटा करोला का एक्सीडेंट हो गया। इस सूचना पर चौकी प्रभारी पण्डितवाड़ी मौके पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति (1) दीपक बोरा पुत्र श्री हरवीर बोरा उम्र 40 वर्ष निवासी इंदिरा नगर निकट गौतम इंटरनेशनल स्कूल बसंत बिहार देहरादून (2 )विपिन अग्रवाल पुत्र जनेश्वर अग्रवाल उम्र 49 वर्ष निवासी 861 मालवीय रोड थाना कोतवाली देहरादून, दोनों व्यक्ति आईकॉन फार्मा कंपनी शिमला बाईपास रोड मे कार्यरत हैं, जो प्रेम नगर से बल्लूपुर की तरफ जा रहे थे, घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से दून हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां से दोनों को सीएमआई हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है, वहां दोनों का उपचार चल रहा है। मौके से दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से सुरक्षा की दृष्टि से चौकी पंडितवाडी में लाकर दाखिल किया गया है। घायलों की परिजनों से तहरीर प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई अमल मे लायी जायेगी। परिजनों को सूचना दे दी गई है।