Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कमालपुरी मे स्वास्थ्य जागरुकता केम्प का आयोजन

तहसील के गांव कमालपुरी के ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता केम्प का हुआ हुआ। यह आई एम सी द्वारा केम्प का आयोजन हुआ। इस केम...

तहसील के गांव कमालपुरी के ग्राम प्रधान तेजपाल सिंह द्वारा स्वास्थ्य जागरुकता केम्प का हुआ हुआ। यह आई एम सी द्वारा केम्प का आयोजन हुआ। इस केम्प  प्रतिदिन के हिसाब से हर गांव मे लगाया। केम्प मे जापानी मशीन (QHDS) द्वारा पुरे शरीर की जांच की गयी। केम्प मे डा• एन• के• शाही ने गांव लोगो को मशीन जांच, उपचार की सलाह व दबाई दी। जैसे ह्रदय, दिमाग, लीवर पेट के टेस्ट,स्किन ऐलर्जी, हड्डियों के टेस्ट, युरिक एसिड, केलेस्ट्रोल आदि समस्याओं की जांच की गई। इसके तहत मो• यासीन, मो• इमरान, अखतरी, शायर बानो अनिल, समरपाल आदि गांव के लोगो की जांच की गयी जिसकी रिपोर्ट 15 मिनट के अन्तराल मे सदस्य को दी गयी। काफ़ी लोगो को आयोजन स्थल पर पहुचकर जांच कराई साथ ही उपचार हेतु दबाई भी दी गयी। ग्राम के लोगो को उपचार सुझाव दिये गयें।