Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कस्बे क्षेत्र की सड़के जो बेहद खस्ताहाल है

कस्बे क्षेत्र की सड़के ऐसी है जो बेहद खस्ताहाल है। ये सडके शासन प्रशासन के दावो की पोल खोल रही है। वही आज भी कस्बा बिहारीगढ के विकास खण्ड मुज...

कस्बे क्षेत्र की सड़के ऐसी है जो बेहद खस्ताहाल है। ये सडके शासन प्रशासन के दावो की पोल खोल रही है। वही आज भी कस्बा बिहारीगढ के विकास खण्ड मुजफ्फराबाद की ग्राम पंचायत थापुल इस्माईलपुर के अंतर्गत गांव थापुल रोड आबादी के बीचो-बीच से होकर सीमावर्ती क्षेत्र बुग्गावाला तहसील भगवानपुर जनपद हरिद्वार (उत्तराखण्ड) क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणो को परेसानी का सामना करना पड रहा है। ग्रामीणो का आरोप है कि दो दिनो से बारिश होने के बाद कीचड से सनी सडके पैदल चलने वालो के साथ ही वाहन चालको के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है। ग्रामीणो का कहना है कि पानी की निकासी न होने से सड़क पर जलभराव के कारण कीचड होने से चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणो का कहना है कि  दो दिनो से सड़को की हालत बारिश मे बद से बदतर हो गई है। इन सडको पर कीचड जमा होने से स्कूल के बच्चो व लोगो को भी आने-जाने मे भारी परेशानी उठानी पड़ी रही है। ग्रामीणो का आरोप है कि जिला प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी चैन की नींद सोए है।