Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

कटीली झाडियों के बीच से उक्त मानव कंकाल खोपड़ी पुलिस ने की बरामद

बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत अम्बीवाला टी-स्टेट में एक मानव कंकाल के पडे होने की सूचना थाना बसन्त विहार को प्राप्त हुई थी। जिसकी पहचान,  उक्त...

बसन्त विहार क्षेत्रान्तर्गत अम्बीवाला टी-स्टेट में एक मानव कंकाल के पडे होने की सूचना थाना बसन्त विहार को प्राप्त हुई थी। जिसकी पहचान,  उक्त कंकाल के पास पडे पासबुक और फोटो के आधार पर गौरव सेमवाल पुत्र श्री सोहन लाल निवासी सनातन धर्म संस्कृति महाविद्यालय, लंढोर, मसूरी देहरादून, मूल निवासी: ग्राम-  थत्यूड, जनपद टिहरी गढवाल,  उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई थी।  मृतक उपरोक्त की गुमशुदगी पूर्व में थाना कैम्पटी जनपद टिहरी गढवाल में दर्ज की गयी थी, जो बाद में थाना प्रेमनगर स्थानान्तरित हुई थी। मानव कंकाल में मृतक की खोपड़ी का कंकाल बरामद नहीं हुआ था। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल थाना बसन्त विहार, प्रेमनगर तथा पीएसी की संयुक्त टीम गठित कर आस पास के क्षेत्रों में सघन काम्बिंग किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसके क्रम में गठित टीम द्वारा विगत 3 दिनों से आसपास के क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग की जा रही थी। आज दिनांक: 30-01-20 गठित टीम द्वारा सर्च का दायरा बढ़ाते हुए अलग-अलग टीमें नियुक्त कर मृतक के परिजनों को साथ लेकर पूरे क्षेत्र में सघन कांबिंग अभियान चलाया तो घटना स्थल से करीब 350 मीटर की दूरी पर घनी व कटीली झाडियों के बीच से उक्त मानव कंकाल खोपड़ी  बरामद हुई।  बरामद खोपड़ी कंकाल का मौके पर परिजनों के साथ पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम व डी0एन0ए0 परीक्षण के लिए भिजवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।