Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

केंद्र सरकार के खिलाफ अपने ही खेतों में समाधि पर बैठे किसान,बीजेपी सांसद भी शामिल*

* *राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजवतान तहसील में आने वाले गांव लाड़ली का बांस में किसान अपने ही खेतों में समाधि लेने को मजबूर हैं। 100 से...

**राजस्थान के दौसा जिले के नांगल राजवतान तहसील में आने वाले गांव लाड़ली का बांस में किसान अपने ही खेतों में समाधि लेने को मजबूर हैं। 100 से ज्यादा किसानों ने अपने ही खेतों में करीब तीन-तीन फीट गहरे और इतने ही चौड़े सौ से ज्यादा गड्ढे खोदे उनके अंदर बैठ गए। बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी किसानों के इस प्रदर्शन में साथ देते हुए एक गड्ढे में बैठ हुए हैं। दरअसल किसान केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर आदोलन करते हुए समाधि में बैठे हैं। किसानों का कहना है कि यह 'समाधि सत्याग्रह' उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक सरकार किसानों की मांग पर कोई सकारात्मक फैसला नहीं कर लेती