Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 42 मकान मालिकों से ₹4,20,000 का चालान

*जनपद में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के निर्देशन में ...


*जनपद में बढ़ते अपराध की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय* द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान के निर्देशन में  श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व *क्षेत्राधिकारी सदर महोदय* के दिशा निर्देशन में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु *प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी /हल्का प्रभारी* के साथ मिलकर थाना पटेलनगर क्षेत्र अंतर्गत *चौकी आईएसबीटी क्षेत्र मेहूवाला, वडोवाला ,गोरखपुर ,आजाद कॉलोनी, सेवलाकला, चंद्रमणि* आदि क्षेत्रों में बिना सत्यापन के रह रहे किरायेदारों का सत्यापन *अभियान चलाया गया जिस पर पुलिस टीम द्वारा करीब 385 मकान मालिकों का किराएदार सत्यापन करते हुए कुल 42 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों को सत्यापन नहीं कराया गया था जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त 42 मकान मालिकों का चालान पुलिस अधिनियम की धारा 83 में करते हुए मकान मालिकों का (दस -दस हजार) कुल 420000 का* चालान किया गया !