किसान भवन देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान माननीय उद्यान मंत्री जी ने उद्यान विभाग जनपद हरिद्वार द्वारा प्रस्तुत जरबेरा थीम पर आधार...
किसान भवन देहरादून में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान माननीय उद्यान मंत्री जी ने उद्यान विभाग जनपद हरिद्वार द्वारा प्रस्तुत जरबेरा थीम पर आधारित 2020 केलिन्डर एवं नोट पैड का अनावरण किया। जनपद हरिद्वार में लगभग 2 लाख स्क्वायर मीटर सरंक्षित खेती में जरबेरा पुष्प का उत्पादन कृषको द्वारा किया जा रहा है। केलिन्डर में प्रयुक्त सभी चित्र कृषक के क्षेत्र से लिये गए है। राष्ट्रीय बागवानी मिशन प्रायोजित केलिन्डर अनावरण के समय मंच पर आदरणीय अपर सचिव डॉक्टर राम विलास यादव, निदेशक कृषि श्री गौरी शंकर, निदेशक कैप डॉक्टर नृपेंद्र चौहान एवं निदेशक बागवानी मिशन श्री संजय श्रीवास्तव के साथ अन्य भी मौजूद रहे।