कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र और रा...
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि केंद्र और राज्य की सरकारें जनता के साथ खिलवाड़ कर रही हैं देश का माहौल बिगाड़ कर जातियों में बांट रहे हैं मंगलवार को दोपहर बाद नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस प्रभारी शक्तिफार्म में कांग्रेस नेता ठाकुर शिव वर्धन सिंह के निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश एक साथ शक्ति फार्म पहुंचे वहां काग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की बैठक के बाद सभा के आयोजन में सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश को जातियों में बांट रही है नए-नए बिल्ला कर देश का माहौल खराब कर रही है प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेरोजगारों को रोजगार नहीं दे रही है क्षेत्र में लगी फैक्ट्रियों का पलायन हो रहा है सरकार ने प्रदेश को विकास से दूर किया है।
हरीश धामी के संगठन इस्तीफे के बाद नेता प्रतिपक्ष ने दी सफाई उन्होंने कहा कि कोई भी विधायक हरीश धामी के साथ दिल्ली नहीं गया है सब अपने घरों पर हैं और यह आपसी लड़ाई है और अगर विधायक हरीश धामी नाराज हैं तो उनको मनाया जाएगा प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट में ऊपर से ही नाम में परिवर्तन हुआ होगा।