- कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर पर तैनात हवलदार श्री राजेंद्र सिंह नेगी लापता हो जाने के बाद सकुशल भारत वापसी के संबंध में उत्तराखंड में जगह-जगह ...
- कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर पर तैनात हवलदार श्री राजेंद्र सिंह नेगी लापता हो जाने के बाद सकुशल भारत वापसी के संबंध में उत्तराखंड में जगह-जगह महामहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर भारत वापसी की मांग कर रहे हैं इसी के चलते आज गदरपुर तहसील में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द भारतीय सैनिक राजेंद्र सिंह नेगी को सकुशल भारत में वापसी की मांग की तो वही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 2 दिन के अंदर जवान राजेंद्र सिंह नेगी का कुछ पता नहीं चल पाया तो हम पूरे उत्तराखंड के स्तर पर आंदोलन करेंगे
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन ने कहा कि उत्तराखंड के एक सैनिक जो कि कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में तैनात थे और 8 जनवरी को हुए बर्फीले तूफान से संभवता बर्फीले तूफान में फिसल कर पाकिस्तान सीमा में चले गए हैं और 10 दिन बीत जाने के बात भी अभी कुछ पता नहीं चला पता नहीं वह जवान कैसे होगा किस रूप में होगा जैसे अटल जी के सरकार के समय जवानों के प्रति जो सम्मान था उसको पुनः वापस लाते हुए तुरंत उसकी खोजबीन की जाए और उस जवान के परिवार के साथ पूरे भारत के सभी नागरिक खड़े हैं और हम महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपाकर मांग करते हैं कि आप अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए भारत सरकार पर दबाव बनाकर उस जवान को भारत में लाएं जैसे बिग कमांडर अभिनंदन को लाया गया था और अगर 2 दिन के अंदर उस जवान का कोई खबर नहीं मिल पाया तो अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी समाज को लेकर आंदोलन करेंगे
तो वहीं तहसीलदार भुवन चंद्र ने कहा कि आज एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसे राष्ट्रपति को पोषित कर दिया जाएगा