वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने बताया है कि आगामी 2 से 8 जनवरी 2020 तक वाराणसी पुलिस लाइन में शस्त्र लाइसेंसों के सत्याप...
वाराणसी
जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने बताया है कि आगामी 2 से 8 जनवरी 2020 तक वाराणसी पुलिस लाइन में शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन का कार्य होगा।
बताया गया कि जनपद के व्यक्तिगत शस्त्र लाइसेंसों, शस्त्रों एवं कारतूसो का भौतिक सत्यापन संबंधित मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक, आरमोरर की टीम की देखरेख में कराने के लिये थानावार, दिवसवार रोस्टर जारी किए गए थे। उक्त रोस्टर के अनुसार 26 नवंबर से 30 दिसंबर तक थानावार शस्त्र लाइसेंसो, शस्त्रों एवं कारतूसों के सत्यापन हेतु गठित टीम को चेकलिस्ट के अनुसार सत्यापन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
24 दिसंबर तक की प्राप्त प्रगति के अनुसार अभी तक जनपद के मात्र 31.21 प्रतिशत शस्त्र लाइसेंसों का ही सत्यापन हुआ है, जो बहुत ही कम है। मुख्य कारण यह था कि थानों पर निर्धारित तिथियों पर शस्त्र लाइसेंसी व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए। इसलिए प्रकरण में पुलिस लाइन में सभी थानों के अवशेष शस्त्र लाइसेंसों के सत्यापन हेतु एक सप्ताह (02 जनवरी 2020 से 08 जनवरी 2020 तक) एक अवसर प्रदान किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया है कि इस अवधि में प्रत्येक थानों के पुलिस अधिकारी/कार्मिक, थानों के शस्त्र अभिलेखों के साथ क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट, पुलिस उपाधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं आरमोरर की उपस्थित अवशेष शस्त्र लाइसेंसों, शस्त्र एवं कारतूसो का चेक लिस्ट के अनुसार सत्यापन कराना सुनिश्चित करेंगे।