Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मानदेय बढ़ोत्तरी और पदोन्नति को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने किया मुख्यमंत्री आवास कूच

मानदेय बढ़ोत्तरी और पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन अभी भी जारी है। सुध न लिए जाने से आक्रोशित कार्यकर्...

मानदेय बढ़ोत्तरी और पदोन्नति समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का आंदोलन अभी भी जारी है। सुध न लिए जाने से आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री आवास  कूच किया । धरना स्थल से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने महारैली निकालकर सीएम आवास कूच किया ।बीते 29 दिनों से  धरना स्थल पर आंगनबाड़ी सहायिका संगठन का धरना जारी रहा। संगठन की महामंत्री ने बताया कि संगठन की प्रमुख मागों में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का न्यूनतम मानदेय 18 हजार रुपये करना, पदोन्नति, मोबाइल फोन से अनावश्यक पाबंदिया हटाना आदि शामिल हैं। उक्त मांगों को लेकर पिछले एक माह से संगठन आंदोलनरत है। जबकि सरकार की ओर से अभी तक उनकी सुध नहीं ली गई है। समय-समय पर विभिन्न संगठनों और नेताओं ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समर्थन दिया और उनकी समस्याएं शासन के समक्ष रखने का भी आश्वासन दिया, लेकिन अब तक किसी भी स्तर पर कोई पहल नहीं हुई। ऐसे में आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री को ताकत दिखाने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने बड़ी संख्या में रैली निकालकर सीएम आवास कूच करने का एलान किया । साथ ही कहा कि अगर उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही होती तो वह आगे भी यूँ ही आंदोलनरत रहेंगी।