Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

महंगाई पर कांग्रेस करेगी प्रदेश भर में ब्लॉक स्तर पर आन्दोलन:धस्माना

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी पखवाड़े में प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगी जिसे जिला महानगर नगर स...

देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी पखवाड़े में प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगी जिसे जिला महानगर नगर स्तर से प्रत्येक ब्लॉक तक किया जाएगा। उक्त बात आज प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कही। उन्होंने कहा कि महंगाई पर न तो मोदी सरकार और न ही त्रिवेंद्र सरकार काबू कर पा रहे हैं। लगातार बढ़ रही महंगाई आज चरम पर पहुंच गई है और इस वर्ष जुलाई के मुकाबले खुदरा महंगाई दर 3.15 से बढ़ कर 7.37 पर पहुंच गई है। श्री धस्माना ने कहा कि अनाज,खाने के तेल ,रिफाइंड तेल, घी, दालें, व सब्जियों की कीमतों ने आम आदमी का हाल बुरा कर दिया है। उन्होंने कहा कि रोजगार के नए अवसर पैदा करना तो दूर औधोगिक सुस्ती के चलते रोजगार लगातार कम हो रहे हैं और बन्दी और मन्दी के कारण लोगों के रोजगार खत्म हो रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड में हाल और ज्यादा बदत्तर हैं,पिछले तीन वर्षों से राज्य में पुलिस सिंचाई पीडब्ल्यूडी वन शिक्षा समेत किसी भी विभाग में नियुक्तियां पूरी तरह से बन्द हैं , बेरोजगार निराश है , उपनल आंगनवाड़ी 108 ऐम्बुलेंस के कर्मचारियों का भविष्य अधर पर है और वे आंदोलनरत हैं। प्रदेश सरकार आम नागरिक को महंगाई व बेरोजगारी से राहत देने के लिए कोई काम नहीं कर रही। केंद्र व राज्य सरकार के इस जनविरोधी रवैय्ये के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू करेगी जिसे ब्लॉक स्तर तक पहुंचाया जाएगा। श्री धस्माना ने कहा कि आंदोलन की रूप रेखा तैयार करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह अगले सप्ताह राज्य के महत्वपूर्ण नेताओं , जिला अध्यशों व जिला प्रभारियों की बैठक लेंगे तत्पश्चात आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
सूर्यकांत धस्माना