भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री लच्छू गुप्ता ने मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किये साथ ही गरीब लोगों क...
भारतीय जनता पार्टी के महानगर मंत्री लच्छू गुप्ता ने मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर स्कूली बच्चों को ट्रैक सूट वितरित किये साथ ही गरीब लोगों को कंबल बांटें, तत्पचात खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक हरबंस कपूर जी, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दर्जाधारी कैबिनेट मंत्री नरेश बंसल, पूर्व महानगर अध्यक्ष विनय गोयल, रेशम विभाग के चेयरमैन चौधरी अजीत सिंह, राज्य मंत्री रविंद्र कटारिया भी उपस्तिथ रहे।इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि इस बार भीषण सर्दी का प्रकोप राजधानीवासी झेल रहे है और इसकी सबसे ज्यादा मार पड़ी है गरीब तबके के लोगों पर।श्री कपूर ने कहा कि जरूरतमंद गरीब लोगों में कम्बल वितरित कर उनको कुछ हद तक इस सर्दी की मार से बचाया जा सकता है। बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सराहनीय है और समय -समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित भी किये जाने चाहिए,श्री बंसल ने महानगर मंत्री लच्छू गुप्ता को इस कार्यक्रम की बधाई दी साथ ही आभार भी जताया।इस मौके पर मधु जैन, राजकुमार तिवारी, राहुल चौहान, शिखा थापा, विशाल गुप्ता, विजेंद्र थपलियाल, बबलू बंसल, संदीप मुखर्जी,राजीव उनियाल, राजेश रावत सहित अन्य लोग उपस्तिथ रहे।