Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

मकरसंक्रांति पर्व से पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने की अच्छी मिसाल पेश

आज गरीब झुग्गी झोपड़ी रेन बसेरा एवं सड़क किनारे रह रहे गरीब एवं अहसाय लोगो मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा मुमफली एवं रेवड़ी आ...

आज गरीब झुग्गी झोपड़ी रेन बसेरा एवं सड़क किनारे रह रहे गरीब एवं अहसाय लोगो मे नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा मुमफली एवं रेवड़ी आदि वितरित की गई, तथा मकरसंक्रांति पर्व से पूर्व चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने की अच्छी मिसाल पेश
इस अवसर पर अंजू अग्रवाल ने कहा कि मकरसंक्रांति के पावनपर्व से पहले इस अवसर पर यह प्रशाद गरीबो में वितरित किया गया 


उल्लेखनीय हैं कि नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा जरूरत मन्दो की मदद की तथा मदद समय समय पर की जाती भी रही है 


सभी त्याहीरो पर सर्व धर्म सम्भावो की भावना पर व सभी का ध्यान रखते हुए काम करती हैं जहां तक भी सम्भव हो उनके द्वारा ऐसे पुनीत कार्य किये जाते रहते हैं इससे समाज मे आपसी सौहार्द को भी बल मिलता है।