प्रदेश सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुये कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार का राज्य की मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नह...
प्रदेश सरकार पर जनता की अनदेखी का आरोप लगाते हुये कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश सरकार का राज्य की मूलभूत समस्याओं पर कोई ध्यान नही ।
महंगाई आर्थिक मंदी उद्योग धन्धो की दर्दशा किसान मजदूर युवाओं को रोजगार देने में केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार विफल साबित हुई है ।
उन्होंने घरेलू गैस के दाम में उन्नीस रुपये की बढ़ोतरी से गृहणियों के बजट में इजाफा हो जायेगा । आज खाद्य पदार्थो के दाम लगातार बढ़ रहे है । प्याज के दाम एक सौ पचास के पार हो गए है ।दाल सब्जियों आटा दूध के दामो में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है ।
पेट्रोल डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे है ।महंगाई चरम पर है जिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं ।
महंगाई के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले भाजपा के नेता सत्ता में आते ही मौन हो गए ।
महंगाई को लेकर सरकार संवेदन हीन बनी हुई है ।डबल इंजन सरकार का जन सरोकारों मूलभूत समस्याओं से कोई लेना देना नही ।
जीडीपी दर लगातार गिर रही है ।
आटो सेक्टर मंदी की वजह से शट डाउन करने को मजबूर हो रहे है ।
बेरोजगारी से युवा परेशान है ।
राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है । राजधानी में महिलाओं से सरे आम लूट खसोट की जा रही है । उनके पर्स व चेन स्नेचिंग की जा रही है ।
राजधानी में दलित बेटी बहन दीपा पासवान कि निर्मम हत्या कर के जला दिया गया ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में महंगाई किसान बेरोजगारी भू अध्यादेश भरस्टाचार कानून व्यवस्था को लेकर राज्य व्यापी आंदोलन चलाया जाएगा ।