मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू गोविन्द सिंह की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि ...
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरू गोविन्द सिंह की जयन्ती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि गुरु गोविन्द जी एक महान लेखक, मौलिक चिन्तक तथा संस्कृत सहित कई भाषाओं के ज्ञाता भी थे। उन्होंने धर्म के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर दिया था। उनकी वीरता, शौर्य, संघर्ष एवं समाज में व्याप्त ऊंच-नीच व जातिवाद को समाप्त करने के साथ ही धर्म की रक्षा के लिये यह भारत भूमि हमेशा उनकी कृतज्ञ रहेगी। उन्होंने सदा प्रेम, एकता, भाईचारे का संदेश दिया और अपनी सहनशीलता, मधुरता, सौम्यता से अपने शत्रुओं को परास्त किया। गुरू गोविन्द सिंह के विचार एवं शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रासंगिक हैं।