कोतवाली नगर देहरादून में वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त रजत के द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला के भगा ले जाने के संबं...
कोतवाली नगर देहरादून में वादी द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त रजत के द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला के भगा ले जाने के संबंध में दिया गया था। जिसमें मुकदमा अपराध संख्या- 29/2020 धारा- 363 ipc पंजीकृत कर विवेचना म0उ0नि0 सरिता बिष्ट के सुपुर्द की गई। दौराने विवेचना अभियुक्त की गिरफ्तारी प्रयास हेतु मुखबिर मामूर किये गए। मुखबीर की सूचना व सर्विलांस की सहायता से अभियोग में नामजद व वांछित अभियुक्त रजत पुत्र पप्पू निवासी- गली न- 01 ओवल भट्टा, टर्नर रोड, देहरादून को दिनांक- 28-01-2020 को पुणे महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया तथा नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया। बालिका के बयान के आधार पर मुकदमे में धारा 376 ipc व 3/4 पोस्को की बढ़ोत्तरी की गई। गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।