Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

नड्डा के नेतृत्व में भाजपा और आगे बढ़ेगी : बंशीधर भगत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री जे पी नड्डा के निर्वाचन का स्वागत करते हुए कहा कि उनके ने...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री जे पी नड्डा के निर्वाचन का स्वागत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भाजपा नई ऊँचाइयों को स्पर्श करेगी ।
   भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री  बंशीधर भगत ने नई दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा से भेंट कर उन्हें बधाई व शुभकामनाएँ दी। श्री भगत ने कहा कि भाजपा श्री नड्डा के नेतृत्व में और आगे बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष श्री अमित शाह ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के मुक़ाम पर पहुँचाने के साथ देश में सबसे ऊँचे स्थान पर पहुँचाया। अब श्री नड्डा श्री अमित शाह की ऐतिहासिक विरासत को और आगे बढ़ायेंगे व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नया अध्याय लिखा जाएगा।
   श्री भगत ने कहा कि श्री नड्डा का उत्तराखंड के साथ बहुत निकटता का सम्बंध है । गत विधानसभा चुनाव में उनके मार्गदर्शन में उत्तराखंड में भाजपा ने ऐतिहासिक विजय प्राप्त की । उत्तराखंड के साथ उनका गहरा स्नेह आगे भी बना रहेगा।