अग्रवाल ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित गुरु गुरुद्वारे मैं श्रद्धालु शांतिपूर्वक तरीके से पूजा अर्चना कर रहे थे और कुछ असामाजिक तत्वों ने च...
अग्रवाल ने कहा है कि पाकिस्तान स्थित गुरु गुरुद्वारे मैं श्रद्धालु शांतिपूर्वक तरीके से पूजा अर्चना कर रहे थे और कुछ असामाजिक तत्वों ने चारों तरफ से घेर कर श्रद्धालुओं पर पत्थरों से हमला कर दिया ।
जिसकी उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने घोर निंदा की और कहा है कि इस प्रकार की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा है कि सभ्य समाज के लिए ऐसी घटनाएं की उचित नहीं है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि जो लोग नागरिक संशोधन अधिनियम का विरोध कर रहे हैं उन्हें यह बात समझनी चाहिए कि विदेशों में रह रहे अल्पसंख्यक के ऊपर इस प्रकार के हमले हो रहे हैं जो सर्वदा निंदनीय है।