क्षेत्र में लगातार हो रही पानी की किल्लत से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई नगर क्षेत्र में सुचारू रूप से ना ह...
क्षेत्र में लगातार हो रही पानी की किल्लत से लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की सप्लाई नगर क्षेत्र में सुचारू रूप से ना होने के कारण लोगों को अपनी दिनचर्या के कामों में भी काफी परेशानी हो रही है। तो वही जल संस्थान अपना अड़ियल रवैया अपनाए हुए हैं। जहां एक ओर स्थानीय लोग पानी की किल्लत से परेशान है तो वहीं दूसरी ओर जल संस्थान के अधिकारी कर्मचारियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। क्षेत्र में पानी की किल्लत का यह पहला मामला नहीं है पूर्व में भी जब कभी क्षेत्र में कहीं कोई पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है तो उसकी मरम्मत में भी विभाग को कई दिन लग जाते हैं। क्षेत्र के लोग पानी की किल्लत की समस्या को लेकर आए दिन जल संस्थान के चक्कर काटते नजर आते हैं तो वहां मौजूद अधिकारी व कर्मचारी जल्द समस्या का समाधान करा देंगे कहकर अपना पल्ला झाड़ देते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कल से उनके घरों में पानी नहीं आ रहा है जिस कारण दिनचर्या के कामकाज में काफी परेशानी हो रही है। जल संस्थान के जेई आनंद कुमार का कहना है कि क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सही रूप से ना आने के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या हो रही है।