Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पछवा दून ट्रक डंपर ड्राइवर समिति ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर उप जिलाधिकारी विकासनगर को दिया ज्ञापन

  अपने शोषण के खिलाफ एकजुट होने लगे ट्रक डंपर ड्राइवर विकासनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेताया देहरादून जिले के विकासनगर तहसील में पछवा ...

 



अपने शोषण के खिलाफ एकजुट होने लगे ट्रक डंपर ड्राइवर विकासनगर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चेताया

देहरादून जिले के विकासनगर तहसील में पछवा दून ट्रक डंपर ड्राइवर समिति देहरादून उत्तराखंड द्वारा एक 3 सूत्रीय मांग पत्र ज्ञापन प्रेषित कर समस्त प्रकार के भारी वाहनों पर एक समान नो एंट्री निर्धारित करने जगह-जगह जिला पंचायत के बैरियर बनाकर ट्रक डंपर ओ से की जा रही अवैध वसूली तत्काल बंद कराने तथा ट्रक डंपर ऑपरेटरों को  नो एंट्री की परिधि से बाहर कर उनके घरों तक जाने की इजाजत की मांग को लेकर तहसील विकासनगर में प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को उक्त मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा

बताते चलें कि देहरादून जिले में भारी वाहन नियमित तौर पर खनन तथा अन्य वस्तुओं का ढलान करते हैं जिसमें कुछ बड़े ओवरलोड वाहनों को पूरा दिन देहरादून में सीधे आने-जाने की इजाजत है तथा पूरा दिन रात उन्हें नो एंट्री जोन में आने दिया जाता है लेकिन डंपर संचालकों के लिए अलग से नियम बनाकर उन्हें जगह जगह रोक कर अवैध वसूली करने तथा कई स्थानों पर नो एंट्री की बात कहकर उन्हें काम करने के समय रोका रखा रहता है जिससे डंपर मंडल को आर्थिक क्षति तथा कई प्रकार के उत्पीड़न और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसी से आहत होकर ड्राइवर कंडक्टर तथा मोटर ट्रक डंपर ऑपरेटरों द्वारा श्रीमान उप जिलाधिकारी विकासनगर को ज्ञापन दिया जिसे श्री पंचम सिंह नेगी नायब तहसीलदार द्वारा लिया गया इस अवसर पर नायब तहसीलदार द्वारा कहा गया कि उक्त ज्ञापन पर तत्काल पत्राचार कर इन समस्याओं के निदान के लिए प्रयास किया जाएगा और भविष्य में ऐसा ना हो इसके लिए आदेश निर्देश दिए जाने के लिए कहा जाएगा इस अवसर पर अध्यक्ष बलजीत सिंह कोषाध्यक्ष सरदार जगदीश सिंह रामकिशन कश्यप शुभम कुमार आरिफ टिंकू नवीन अंशुल कुमार मोनू कुलदीप नीरज फारूक मदन रणवीर मुस्तकीम नसीम शहजाद अकरम नासिर निरंजन दिलशाद नीरज इनाम साहिब सहित सैंकड़ों ट्रक वेंडरों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उप जिलाधिकारी विकासनगर  को देखकर  समस्याओं से शीघ्र निजात दिलाने की मांग की