Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पैसिफिक मॉल में लोगों ने एक साथ भंगड़ा कर मनाई लोहड़ी 

शहर के राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। मॉल में घूमने आयी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा ने पूरे हर्ष...

शहर के राजपुर रोड स्थित पैसिफिक मॉल में धूमधाम से लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया। मॉल में घूमने आयी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग व युवा ने पूरे हर्षोल्लास के साथ इस त्यौहार का लुफ्त उठाया। इस दौरान मॉल में पंजाबी गानों लोगों ने एक साथ मिलकर डांस किया | इस अवसर पर मॉल अलग अलग थीम पर सजाया भी गया। सभी लोगों ने इस प्रोग्राम की काफी सराहना की और एकजुटता का संदेश भी दिया।


बता दें कि लोहड़ी को लेकर खासा उत्साह लोगों में देखने को मिलता है। वैसे तो ये त्योहार पंजाबी लोग पारंपरिक अंदाज में मनाते हैं, लेकिन बदलते दौर के साथ अब लोहड़ी सेलिब्रेशन भी सिर्फ पंजाबी परिवार नहीं करते, बल्कि अन्य समुदाय के लोग भी इसमें शामिल होकर इस फेस्टिवल को खास बनाते हैं। मॉल में भी लोहड़ी के कार्यक्रम पर कुछ ऐसी ही एकजुटता दिखी | लोगों को डांस सिखाने के लिए प्रशिक्षक भी मौजूद थे |


पैसिफिक मॉल के सेंटर डायरेक्टर रोहित मिश्रा ने बताया कि लोहड़ी खुशियों का त्यौहार है। जिस तरह से ग्रांड एस्ता के वासियों ने मिलजुल कर इस त्यौहार को मनाया वास्तव में एक भाईचारा का संदेश दिया है। मॉल में त्यौहार के अलावा अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आगे भी ऐसे कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएंगे।