सहारनपुर कुतुबशेर थाना पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर मानकमऊ में पटाखा कारोबारी सुभाष चोपडा के घर पड़ी डकैती का खुलासा कर दिया ...
सहारनपुर
कुतुबशेर थाना पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर मानकमऊ में पटाखा कारोबारी सुभाष चोपडा के घर पड़ी डकैती का खुलासा कर दिया है। बदमाशों के पास से तमंचे और लूटे गए सीसी टीवी कैमरे, पर्स आदि बरामद हुए है। तीन बदमाश अभी फरार है।
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने प्रेसवार्ता में बताया कि 15 दिसंबर को बदमाशों ने मानकमऊ निवासी पटाखा कारोबारी सुभाष चोपडा के चौकीदार को बंधक बनाकर दो सीसी टीवी कैमरे, एक पर्स, मोबाइल फोन तथा आधार कार्ड लूट लिया था।
कुतुबशेर थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम के साथ उक्त वारदात में शामिल रहे चार बदमाशों को गंगोह रोड सबदलपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनके तीन साथी फरार हो गए। बदमाशों के पास से लूटा गया सामान व तीन तमंचे बरामद हुए हैं।
इनकी हुई गिरफ्तारी
नीटू पुत्र नोरतू ग्राम जंधेडी, थाना सदर बाजार
जॅानी पुत्र विजय पाल ग्राम रतनाखेडी, कुतुबशेर
मोहर सिंह पुत्र नानकू ग्राम अनंतमऊ, नानौता
जनेश्वर सैनी पुत्र जगदीश मानकमऊ, थाना कुतुबशेर
जेल में बनाई थी डकैती की योजना
एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए नीटू ने बताया कि वो हत्या के मामले में जेल में बंद था। जहां उसकी मुलाकात जनेश्वर सैनी से हुई थी। जो कई सालों तक सुभाष चोपड़ा के यहां पटाखे बनाने का काम कर चुका था। उसी ने सुभाष चोपड़ा के घर में काफी रुपया होना बताते हुए लूटपाट की योजना बनाई थी।