मुरादाबाद बेटियों के प्रति इतने जागरुक करने के बाद समाज की सोच नही बदल पा रही साथ ही। भाजपा सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाने के बाद भी...
मुरादाबाद
बेटियों के प्रति इतने जागरुक करने के बाद समाज की सोच नही बदल पा रही साथ ही। भाजपा सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाने के बाद भी तलाक का प्रकरण कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मुरादाबाद के थाना कटघर के गांव ताजपुर माफी की युवती को पति ने बेटी पैदा होने पर फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। बीते शनिवार को पीड़िता और उसके पिता ने एसएसपी से शिकायत की। पीड़िता के पिता ने एसएसपी को शिकायत पत्र द्वारा बताया कि उनकी बेटी की शादी 31 मार्च 2019 को थाना मैनाठेर के अहलादपुर गांव निवासी कारपेंटर से हुई थी। शादी में उसने 80 हजार रुपये और दहेज का सामान दिया था। शादी के बाद से ही बेटी के ससुराली खुश नहीं थे। वह कार और दो लाख रुपये मांग रहे थे। विरोध पर बेटी को पीटा भी जाता था। नवंबर में उनकी पुत्री ने बेटी को जन्म दिया। इसके बाद तो दामाद और उनके परिवार वालों का पारा चढ़ गया। 20 दिन पहले बेटी के पति और ससुरालियों ने उसको पीटा और घर से निकाल दिया। 25 दिसंबर को उनकी बेटी के फोन पर दामाद का फोन आया। वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर तीन बार कहा कि मैैं तुझे तलाक देता हूं । पिता बेटी के साथ फोन की रिकार्डिंग लेकर एसएसपी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद जी ने बताया कि बेटी पैदा होने पर तीन तलाक देने का आरोप गंभीर है। शिकायत मिली है, जांंच कराकर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।