Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पति उत्पीड़न करता था तो देवर के साथ संबंध बनाती थी भाभी

     कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है जहां पुलिस ने बीएसएफ के जवान के कत्ल का चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस ...

 


 

 कुछ ही दिन पहले जुर्म का एक मामला यूपी के मेरठ से सामने आया है जहां पुलिस ने बीएसएफ के जवान के कत्ल का चौंकाने वाला खुलासा किया है। इस मामले में उन्होंने कहा कि, ''नाजायज संबंधों के चलते पत्नी और भाई ने जवान का कत्ल  कर दिया था।'' 
दरअसल परीक्षितगढ़ के दुर्गेशपुर के रहने वाले बीएसएफ के जवान संजीव कुमार के कत्ल का पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा किया है एवं नाजायज संबंधों के चलते पत्नी और भाई ने ही जवान का कत्ल किया था। मामले में कत्ल में प्रयुक्त तमंचा जब्त कर लिया गया है और पुलिस ने देवर-भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया। 

सूत्रों की माने तो, सीओ सदर देहात अखिलेश भदौरिया ने कहा कि, ''संजीव कुमार की पोस्टिंग पुलवामा में थी। वो बीते सोमवार को ही छुट्टी पर आए थे। पिछले मंगलवार शाम खेत पर उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जवान की पत्नी गीतांजलि को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वो बार-बार बयान बदल रही थी। उसके फोन की सीडीआर निकाली, जिसमें देवर गुलाब सिंह उर्फ गुल्लू से लंबी बातचीत समक्ष आई। 
गुलाब को भी हिरासत में ले लिया। देवर-भाभी से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने संजीव को मारने की बात स्वीकार कर ली।'' मामले में पुलिस के मुताबिक, ''औरत ने कहा कि संजीव उसका उत्पीड़न करता था। वो इसके संबंध में अपने देवर को बताती थी। जिसके चलते दोनों के नाजायज संबंध बन गए। उन्होंने संजीव को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 
योजना के तहत पत्नी संजीव को लेकर खेत में पहुंची, जहां पर पूर्व से उसका भाई उपस्थित था। गुलाब ने अपने भाई को गोली मारकर मौत दे दी।'' मामले में पुलिस की माने तो, पत्नी और भाई ने 5 दिन पूर्व ही हत्या की योजना बना ली थी एवं जवान के आते ही उसे मार दिया