Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पिलखनी मेडिकल काॅलेज में एम्स जैसी सुविधा की मांग को लेकर डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल।

  सहारनपुर: विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर जनता देश संगठन से जुडा एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबो...

 

सहारनपुर:

विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर जनता देश संगठन से जुडा एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन डीएम आलोक कुमार पांडेय को सौंपा, इस मौके पर वक्ताओं ने बताया कि जनपद सहारनपुर वुडकार्विंग के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान पूरे विश्व में रखता है, यहां पर एक जिला चिकित्सालय व पीजीआई मेडिकल काॅलेज है, लेकिन उसके बावजूद भी मरीजों को हाॅयर सेंटर व प्राइवेट चिकित्सालयों में रेफर कर दिया जाता है, जिससे गरीब मरीजों को काफी आर्थिक व शारीरिक पीडा झेलनी पड़ती है, उन्होंने डीएम से पिलखनी मेडिकल काॅलेज को एम्स जैसी सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की ताकि मरीजों को इधर-उधर अपने ईलाज के लिए ना भटकना पडे़, इस दौरान जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, प्रवेज, जौनी, सचिन पंवार आदि मौजूद रहे