Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्र कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया

देहरादून श्रीदेव सुमन नगर बल्लूपुर रोड पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्र कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया सभा में 10 पू...

देहरादून श्रीदेव सुमन नगर बल्लूपुर रोड पी बी ओ आर पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के केंद्र कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया सभा में 10 पूर्व सैनिकों ने पी बी ओ आर पूर्व सैनिक संगठन की सदस्यता ग्रहण  की सभा में पी बी ओ आर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट ने नए सदस्यों को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया श्री बिष्ट ने जनरल बिपिन सिंह रावत को सीडीएस के पद पर नियुक्त करने पर खुशी जताते हुए कहा यह उत्तराखंड के सम्मान की बात के साथ एक ऐतिहासिक कदम भी उत्तराखंड के साथ जुड़ गया है सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करेंगे और दिनांक 5-1-2020 को मसूरी विधानसभा में आरटीओ दफ्तर के पास से नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में होने वाली रैली में पी बी ओ आर पूर्व सैनिक संगठन के पूर्व सैनिक भारी संख्या में नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में भाग लेंगे इस अवसर में संगठन के महासचिव कैप्टन आर डी शाही संगठन मंत्री कैप्टन सुरेंद्र बिष्ट महानगर प्रभारी कैप्टन रमेश रावत कार्यालय प्रभारी सूबेदार   वाई डी शर्मा सूबेदार मेजर प्रेम सिंह रावत नायक विरोध बलूनी कैप्टन चंद्र पाल सिंह बिष्ट महिला अध्यक्षा राजकुमारी   थापा उपाध्यक्ष कमला  गुरुग महासचिव  ममता थापा सचिव माधुरी राई कोषाध्यक्ष बिना बिष्ट रेखा थापा बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे