पूर्व सैनिकों ने मा०मुख्यमंत्री के द्वारा आजाद भारत में सूचना और संचार क्रांति के अग्रदूत रहे पू० प्रधान मत्री स्व० राजीव गांधी को कमजोर ब ...
पूर्व सैनिकों ने मा०मुख्यमंत्री के द्वारा आजाद भारत में सूचना और संचार क्रांति के अग्रदूत रहे पू० प्रधान मत्री स्व० राजीव गांधी को कमजोर ब बुजदिल कहे जाने वाले बयान पर घोर नाराजी व्यक्त की है कैप्टन बलबीर सिंह रावत ने कहा है कि मैं व्यक्तिगत रूप से माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से ऐसे वक्तव्य की अपेक्षा नहीं रखता था किंतु यह दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बद जुबानी ब अलोकतांत्रिक और अमर्यादित भाषा बोलने की यह बीमारी हमारे उत्तराखंड के स्वभावऔर संस्कृतिे पर भी हावी होती जा रही है .सता पक्ष को अपने पदों की गरिमा के अनुसार भाषा की मान व मर्यादा को दृष्टिगत रखकर अपने संबोधन के दौरान एेसे अमर्यादित व विवादित बयान देने से बचना चाहिए.। माननीय मुख्यमंत्री जी अपने इस बयान पर दुख प्रकट कर ले तो बेहतर रहेगा उनकी महानता भी बढ़ेगी।.