बिरही नेचर फेस्टिवल का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बद्रीनाथ वन प्रभाग चमोली के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह द्वारा किया गया जिसका समापन स...
बिरही नेचर फेस्टिवल का दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बद्रीनाथ वन प्रभाग चमोली के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह द्वारा किया गया जिसका समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ।
आशुतोष सिंह प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वन विभाग व ग्रामीणों के बीच की दूरी मिटाकर एक साथ मिलजुल कर कार्य करने का हैं। हमने इस कार्यक्रम में महिला मंगलदल, वनपंचायतें, पर्यावरणविद, समाजसेवी, व स्कूली बच्चे बुलाये थे जिसमें जूनियर व सीनियर बच्चों की जल संरक्षण, मानव वन्य संघर्ष पर प्रतियोगिता कराई गई, प्रथम, द्वितीय, तृतीय व वन विभाग, समाज मे अच्छे कार्य करने वाले सौ लोगो को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों व महिला मंगलदल, वन पंचायत प्रतिनिधियों को जड़ी बूटी शोधसंस्थान मंडल, वन विभाग की नर्सरी का भ्रमण भी कराया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी चमोली आशुतोष सिंह ने पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी को स्मृति चिन्ह व प्रशिस्त पत्र से सम्मानित किया।
देहरादून से कार्यक्रम में पहुचे पर्यावरणविद वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा प्रभागीय वनाधिकारी बद्रीनाथ आशुतोष सिंह का विभाग व आम जनता के बीच की दूरियां मिटाकर एक साथ मिलजुल कर कार्य करने की बहुत ही सुंदर पहल हैं इस प्रकार के कार्यक्रमों से ग्रामीणों में जागरूकता आएगी जिसका सीधा लाभ हमारे जंगलों को मिलेगा। उनके द्वारा जिन्होंने वनों को बचाने में अच्छा काम किया उन्हें पांच हजार के चैक से सम्मानित भी किया। वनों को बचाने के लिए मेरा भी पूरा सहयोग वन विभाग को रहेगा वन बचंगे तभी जीवन सुखी होगा।
जुगल किशोर चौहान ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी से पर्यावरण व वनों को बचाने की अपील की। कार्यक्रम में अमीर्ष कुमार, गोपाल सिंह बिष्ट, भगवान सिंह परमार, डीएफओ केदारनाथ अमित कवर, डीएफओ जोशीमठ लक्ष्मण सिंह रावत, सर्वेश कुमार दुब्बे, आशीष नौटियाल, मनीज रांगड़, अर्जित भंडारी, यशपाल नेगी, राजीव बिष्ट, इकबाल, बलबंत बिष्ट, यशोदा बिष्ट, गोविंद राम सोनी, मदनराम व समस्त वन विभाग चमोली के कर्मचारी उपस्थित थे।