पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी के कोतवाली पहुंचते ही सलामी गार्ड द्वारा सलामी द...
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी के कोतवाली पहुंचते ही सलामी गार्ड द्वारा सलामी दी गई इस दौरान उन्होंने राइफल, कारतूस कारतूस पीएम ऑफ रिवाल्वर स्टंट कार स्टंट एसएलआर पंप एक्शन गन एंटी राइट गन ब्लैक कॉटेज प्लास्टिक बैलेट नियर गैस गन रबड़ बुलेट मैगजीन एमएम कार्बाइन इसके अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कंप्यूटर कक्ष राष्ट्रीय ध्वज वायरलेस सेट हवालात इक्वल साइन बोर्ड क्राइम किट बॉक्स रस्सी हथकड़ी मैगजीन ऐके 47 कारतूस ऐके 47 इसके अलावा कोतवाली के कक्षों का निरीक्षण बैरिक का निरीक्षण मैस का स्थान शौचालय व ग्राउंड सभी का पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत कुमार ने बताया कि कोतवाली का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया है जिसमें साफ सफाई सहित असलहो व रजिस्टरों की बारीकी से जांच की गई है।