Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

पुलिस ने किये दो बैट्री चोर गिरफ्तार

-सितारगंज पुलिस ने 2 बैट्री चोरो को मुखबिर की सूचना पर किच्छा रोड़ अनुग्रह आश्रम के पास से पकड़ लिया।जिनके कब्जे से 2 ई-रिक्शा की 2 बड़ी बैट्रि...


-सितारगंज पुलिस ने 2 बैट्री चोरो को मुखबिर की सूचना पर किच्छा रोड़ अनुग्रह आश्रम के पास से पकड़ लिया।जिनके कब्जे से 2 ई-रिक्शा की 2 बड़ी बैट्रियां भी बरामद कर ली।सी०ओ०सुरजीत कुमार ने बताया कि इसत्याक अली पुत्र अली अहमद निवासी पडरी सितारगंज द्वारा कोतवाली में तहरीर दी थी कि 2 अज्ञात चोरों द्वारा उसके गेरेज से 2 दिन पूर्व 2 ई-रिक्शा की 2 बड़ी बैट्री चोरी हो गयी है। जिसपर पुलिस ने आज सुबह चोरी का खुलासा करते हुए दो बैट्री चोर आरिफ उर्फ भूरा पुत्र शेर मोहम्मद तथा पवन कुमार पुत्र शाजीबल निवासीगण पडरी सितारगंज को किच्छा रोड़ चर्च के पास से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा है।ओर इनके कब्जे से चोरी की 2 ई-रिक्शा की 2 बड़ी बैट्रियां भी बरामद कर ली है।दोनो बैट्री चोरो पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेजा जा रहा है।आरिफ उर्फ भूरा सितारगंज का हिस्टीसीटर  है इसपर चोरी सहित कई मुकदमे पहले भी दर्ज है वही पवन कुमार भी पहले 2 मुकदमें बताए जा रहे है।