उत्तराखंड में काफी समय से प्याज के दाम में सुधार देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन हाल ही में आम जनता को प्याज के बढ़ते भाव से राहत मिली है। ₹1...
उत्तराखंड में काफी समय से प्याज के दाम में सुधार देखने को नहीं मिल रहा था लेकिन हाल ही में आम जनता को प्याज के बढ़ते भाव से राहत मिली है। ₹100 प्रति किलो से घटकर 45 - 50 रुपए किलो आ चुके हैं। देहरादून के मुख्य कार्यकारी सचिव विजय थपलियाल ने बताया की काफी लंबे समय से प्याज के दामों में वृद्धि चल रही थी और इसका कारण बाकी जगहों से प्याज ना आना था। मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से बातचीत करी गई जिससे कि प्याज के दाम कम हो सके लेकिन अब प्याज के ट्रक की सप्लाई हो रही है और आने वाले समय में 45 -50 रुपए किलो से घटकर 20 - 25 रुपए किलो में पहुंच जाएंगे जिससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी।