जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकत...
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं नव मतदाताओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया तथा सामूहिक मतदाता शपथ दिलाई गई।
स्थानीय जनमंच सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ प्रणय सिंह,एडीएम (ई)एस बी सिंह, एडीएम (वित्त) विनोद कुमार, एडीएम (न्यायिक)प्रदीप कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ अरुण कुमार दुबे,बी एस ए रामेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक सुरेंद्र चौहान, सुधीर जोशी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सीडीओ प्रणय सिंह ने सभागार में मौजूद जनसमूह को मतदाता शपथ दिलाई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में जे बी एस इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया।तत्पश्चात सरस्वती विहार के बच्चों ने गणेश वंदना की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी। कोरियोग्राफर रंजना नैब के निर्देशन में वैष्णवी नृत्यालय के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में नेशनल पब्लिक स्कूल के नन्हे बच्चे समीर गंगोलियां ने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को अनूठे अंदाज में पेश कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, जिससे पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। तत्पश्चात केएलजी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया।इसी कड़ी में पाइनवुड स्कूल के बच्चों ने लघु नाटिका व रेनबो स्कूल के बच्चों ने समूह गान तथा गॉड फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों ने ग्रुप डांस की उत्कृष्ट देकर मतदाताओं को जागरूक किया। कार्यक्रम में महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के जहांआलम व जेवी जैन डिग्री कॉलेज की शबनूर ने कविता के माध्यम से मतदान की उपयोगिता समझाई।
इस अवसर पर खालसा पब्लिक स्कूल, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज एवं स्प्रिंग बेल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार रंगोली बनाकर मतदाताओं का ध्यान मतदान के प्रति केंद्रित किया। कार्यक्रम में मतदाता पुनरीक्षण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ व नव मतदाताओं एवं दो वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन राकेश शर्मा ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से डिप्टी कलेक्टर अविनाश त्रिपाठी, तहसीलदार सदर गोपेश तिवारी, नायब तहसीलदार अनिल कुमार राम,उपनिदेशक सूचना सुधीर कुमार, समाजसेवी शीतल टंडन, दीपा चौहान,जसवीर सिंह,संजय शर्मा, मोहम्मद अफजाल सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे ।