Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

-रेलवे स्टेशन या ट्रैन मे गन्दगी नज़र आये तो कर सकते है कॉल ,रेलवे ने जारी किया नम्बर

-रेलवे स्टेशन या ट्रैन मे गन्दगी नज़र आने और उसकी सफाई न होने की शिकायत आप सीधे मुरादाबाद रेल मंडल के कंट्रोल रूम को कर सकते है इसके लिए रेलव...


-रेलवे स्टेशन या ट्रैन मे गन्दगी नज़र आने और उसकी सफाई न होने की शिकायत आप सीधे मुरादाबाद रेल मंडल के कंट्रोल रूम को कर सकते है इसके लिए रेलवे ने एक मोबाइल नंबर- 9760541564 को  जारी किया है.इस नंबर पर स्टेशन या ट्रैन मे गन्दगी और सफाई संबंधी शिकायत सीधे मोबाइल पर कॉल या एसएमएस के जरिए की जा सकती है इसके अल्वा गन्दगी का फोटो खींचकर वाट्सएप्प कर सकते है।वही दून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मोबाइल नंबर से दिव्यांगजन भी रेलवे से सम्बंधित किसी भी तरह की सुविधा के बारे मे संपर्क कर सकते है साथ ही असुविधा होने पर भी इस नंबर पर शिकायत कर सकते है। .