Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रोडवेज बस और टैम्पो की भिडंत मेें दो शिक्षिकाओं और टैम्पो चालक की मौत,हादसे में आठ शिक्षिकाएं घायल

थाना अकराबाद स्थित प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शुक्रवार की दोपहर छुट्टी हो जाने के बाद शिक्षिकाएं एक टैम्पो द्वारा अलीगढ़ जा रही ...

थाना अकराबाद स्थित प्राथमिक एंव पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शुक्रवार की दोपहर छुट्टी हो जाने के बाद शिक्षिकाएं एक टैम्पो द्वारा अलीगढ़ जा रही थी यह टैम्पो जैसे ही दो बजे के करीब गांव रोहना सिहंपुर के निकट पहुॅचा तभी तेज रफ्तार से खुर्जा डिपो की रोडवेज बस जो अलीगढ़ से एटा जा रही थी ने टैम्पो में टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद चीख पुकार सुनकर राहगीर,आसपास के ग्रामीण व बच्चे मौके पर जमा हो गये।पुलिस को सूचना देते हुए टैम्पो में फंसे घायलों को बाहर निकालने में जुट गये। टैम्पो का आगे का हिस्सा बस से बुरी तरह से पिच गया। इस हादसे में टैम्पो चालक आदेश(30 वर्षीय)पुत्र विनोद कुमार अकराबाद,शिक्षिका डिम्पल (25 वर्षीय)पत्नी गौरव  निवासी गांधी नगर व गौरी(35 वर्षीय)पत्नी राहुल शर्मा निवासी सिंघौली की मौके पर ही मौत हो गई।जिन्हें पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवाया।वही टैम्पो में सवार शिक्षिका सुनीता यादव,चित्रा प्रभाकर,सुनीता भारती,अंजलि पत्नी राकेश कुमार,रूबीना अंसारी, सतिरा शर्मा,शीवानाज व यासमीन गौसर गम्भीर रूप से घायल हो गई।इस हादसे की सूचना पाकर मृतकों व घायलों के भी परिजन मौके पर पहुॅच गये।बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई लेकिन वह अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को चले गये।