Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रूडकी की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का खुलासा

रूडकी की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा 16 बाइके...

रूडकी की गंगनहर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा 16 बाइकें बरामद की गई है। बरामद की गई अधिकतर मोटरसाइकिल हीरो हौंडा कंपनी की है। जो आरोपियों ने एक खण्डहर में छिपा रखी थी।

आपको बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि  क्षेत्र में बाईक चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए टीम का गठन किया गया था। मंगलवार देर रात सालियर चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 3 युवकों को दो बाईकों पर आता देखा उन्हें रोकने का प्रयास किया तो एक युवक मौके से भाग गया। अन्य दो को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए युवक मोटरसाइकिलो के कागज नहीं दिखा पाए। युवकों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी की होने की बात कही और अन्य 14 मोटरसाइकिल जो कि उन्होंने एक खण्डहर नुमा मकान में छिपाई थी वह भी बरामद करवाई पूरे घटनाक्रम का सराहनीय खुलासा करने में एस आई नितेश शर्मा, कांस्टेबल संजय , कांस्टेबल रणवीर की मुख्य भूमिका रही