Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

रोशन बाग में प्रोटेस्ट पर बैठी महिलाएं गांधी जी की पुण्यतिथि को रोजा रखकर मनाया

प्रयागराज । रोशन बाग मंसूर अली पार्क में सी ए ए और एन आर सी जैसे मुद्दों को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन पर बैठी हैं बीते 12 जनवरी 2020 से और...


प्रयागराज । रोशन बाग मंसूर अली पार्क में सी ए ए और एन आर सी जैसे मुद्दों को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन पर बैठी हैं बीते 12 जनवरी 2020 से और उस प्रोटेस्ट का 19 वा दिन था दिनांक 30 जनवरी  जिसे धरने पर बैठी हुई महिलाओं व पुरुषों ने हिंदुस्तान में अमन चैन सुकून के लिए यह दृढ़ संकल्प लिया था गांधी जी के पुण्यतिथि पर वह रोजा रखकर इसे मनाएंगे और उन्होंने आज बड़े एहतमाम के साथ तमाम महिलाओं व पुरषो ने मगरिब की अजान सुनने के बाद लोगों ने रोजा इफ्तार किया और नमाज़े पढ़ी, बाद लोगों ने हिंदुस्तान में अमन सुकून और हिंदू , मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता के लिए दुआएं की और साथ ही साथ सरकार द्वारा लाए हुए कानून को वापस लेने के लिए भी दुआएं मांगी।