पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण म...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रमीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 27 /01/2020 को थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना परिसर में महिला हेल्प /महिला सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न विभागों के साथ सेमिनार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें महिलाओं को महिला संबंधी अपराध /घरेलू हिंसा वह प्रताड़ित करने , महिलाओं के अधिकार , पुलिस टोल फ्री नंबर 1090 ,112, 100 आदि की जानकारी दी गई। गोष्ठी में थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम प्रधान, सरपंच व एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के अधिकारी कर्मचारी, महिला टीचर, बैंक कर्मी आदि मौजूद रहे। जो निम्नवत हैं।
1- श्रीमती वंदना ग्राम प्रधान ग्राम लिस्टाबाद
2- श्री संजीव नेगी ग्राम प्रधान ग्राम भोगपुर
3- श्री सुधीर रतूड़ी ग्राम प्रधान रानीपोखरी ग्रांट
4- श्रीमती रुचि नेगी ग्राम प्रधान सारदरवाला
5- श्रीमती सरिता देवी ग्राम प्रधान ग्राम बड़कोट
6- श्रीमती रोजी क्षेत्री अधिकारी एएनएम टैनिंग सेंटर नागाघेर व अन्य कर्मचारी गण उषा रावत /वंदना /सविता बुटोला/ स्वाति जयसवाल /संगीता जोशी /ममता नयाल /ज्योति नेगी/ तनीषा कोहली /काजल रावत/ मेघा /मीनाक्षी/ दीपा /पुलिस/ निशा /श्वेता/ स्वाति आदि जन जागरूकता गोष्ठी में सम्मिलित हुए।