जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा लगातार अभियान चला...
जनपद में नशे को जड़ से समाप्त करने व शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर सुबह-शाम लगातार चेकिंग अभियान व संभावित क्षेत्रों में दबिश दी जा रही है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा कल रात्रि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका तो उनके पास 04 किलो,100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मद्य निषेध क्षेत्र होने के कारण यहां पर नशा सामग्री की हमें दुगनी तिगुनी कीमत मिल जाती है। उक्त गांजे की हम छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर 100 से 150 रुपये की बेचते हैं। उक्त गांजे को हम हरिद्वार लेकर जा रहे थे।
पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा