Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए 7 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के निर्देशन में जनपद में अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध च...


पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून  के निर्देशन में जनपद में अवैध रूप से सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 26/01/20 की रात्रि थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा पटेल नगर क्षेत्र से सात अभियुक्तों को सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाते हुए गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तगणों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते व ₹12120/- नगद बरामद हुए।  गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध 13 जी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।


 *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता*


1- मो0 अकरम पुत्र मो0 शाहिद निवासी पीपल के पेड़ के पास महबूब कॉलोनी, ब्राह्मण वाला, पटेल नगर, देहरादून।
2-  सूरज पुत्र मलिक यादव निवासी उपरोक्त 
3- राजकुमार पुत्र बाबूराम निवासी 339 पूर्वी पटेल नगर, देहरादून
4-  राकेश पुत्र करुवा प्रसाद निवासी ग्राम बख्शी, थाना धानेपुर, गोंडा, उत्तर प्रदेश हाल- पूर्वी पटेलनगर, देहरादून
5-  हिराज पुत्र असगर निवासी 1134 लुहिया नगर, पटेल नगर 
6- इर्शाद पुत्र स्व0 अकबर निवासी पठानपुर, लापतागंज रोड, नजीबाबाद बिजनौर हाल- टफरी वाली गली, ब्राह्मण वाला, पटेल नगर
7-  आमिर पुत्र आरिफ निवासी ग्राम दूधली, किरथपुर, बिजनौर हाल दुर्गा मंदिर के सामने लोहिया नगर, पटेल नगर