Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सभी प्रदेशों में ‘‘एकता सम्मेलनों’’ का किया जाएगा आयोजन

कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में दिनांक 30 जनवरी, 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशों में ‘‘एकता सम्म...


कांग्रेस पार्टी द्वारा देशभर में दिनांक 30 जनवरी, 2020 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशों में ‘‘एकता सम्मेलनों’’ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कार्यक्रम के तहत दिनांक 30 जनवरी, 2020 को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के आह्रवान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ‘‘एकता सम्मेलनों’’ किया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून में मा0 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में प्रातः 10ः30 बजे से ‘‘एकता सम्मेलन’’ तथा सायं 1600 बजे नगर निगम प्रेक्षागृह में वरिष्ठ कांग्रेसजन सम्मान व नमक संत्याग्रह -डांडी से खाराखेत नाटक के मंचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश प्रभारी श्री अनुग्रह नारायण सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना ने बताया कि आज देश की सत्ता पर काबिज दल गांधी जी के विचारों की हत्या करने का काम कर रहा है। कांग्रेस पार्टी ने सदैव गांधी जी के विचारों पर चलकर देश के हर धर्म, हर वर्ग के व्यक्ति की उन्नति की विचारधारा पर चलते हुए महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार करने का काम किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के इन्हीं विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा उनके शहादत दिवस के अवसर पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।