Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सड़क के बीच लगे बिजली के खम्बे हादसो के दे रहे दावत

रायपुर रोड़ पर गत दो वर्षाें पहले रोड़ चैड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था। तभी से सड़क के बीचो-बीच लगे खम्बे वैसे ही छोर दीये गये। अब यहां हर दिन कोई...

रायपुर रोड़ पर गत दो वर्षाें पहले रोड़ चैड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ था। तभी से सड़क के बीचो-बीच लगे खम्बे वैसे ही छोर दीये गये। अब यहां हर दिन कोई न कोई दुर्घटना का शिकार होता रहता है। गत रात भी एक हादसा हुआ जिसमें एक वाहन चालक बिजली के खम्बे से टकरा गया और बेहोस हो गया, वाहन भी छतीग्रस्त हो गया। आस-पास के लोगों ने मौके पर पहुंच कर वाहन चालक की मदद की और उसे अस्पताल पहुंचाया। रायपुर रोड़ पर डील के पास गुरूनानक एकेडमी से लेकर सहस्त्रधारा क्राॅसिंग तक लगभग सात से आठ बिजली के खम्बे सड़क के बीचो-बीच है जिससे आये दिन किसी न किसी वाहन की दुर्घटना होती रहती है।


 


रायपुर रोड, सुमनपूरी निवासी श्री डीवी सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना आये दिन होती रहती है। कई बार तो इस क्षेत्र कि बिजली भी काट दी जाती है पर यहां से बिजली के खम्बों को नहीं हटाया जा रहा है। हम सब सुमनपूरी निवासी सभी सम्बंधित अधिकारी और विभागों से अपील कर रहे हैं कि कृप्या बीचो-बीच लगे खम्बों को हटाया जाय ताकि रोज होने वाली दुर्घटना से लोगांे को निजात मिले।


 


अपील करने वालों में सुमनपुरी निवासी श्री डीवी सिंह, लव सिंह, सुधीर रावत, सतीस, कुलाश्री, गिता कुलाश्री, बिना सिंह आदि ।