बिहारीगढ़ समाचार श्री गुरु शिव जी ओमकार चैरिटेबल ट्रस्ट छुटमलपुर की ओर से गरीब व बेसहाय वृद्धाओ और जरूरतमन्द लोगों को गाव गांव जाकर कडाके की ...
बिहारीगढ़ समाचार
श्री गुरु शिव जी ओमकार चैरिटेबल ट्रस्ट छुटमलपुर की ओर से गरीब व बेसहाय वृद्धाओ और जरूरतमन्द लोगों को गाव गांव जाकर कडाके की ठंड में कम्बल वितरण किये गये।
संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग ने कहा कि उनका यह ट्रस्ट पिछले कई वर्षों से लगातार गरीब व बेसहाय वृद्धाओ और कमजोर, जरूरतमन्द लोगों को अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग करती आ रही है आप सभी के सहयोग से आगे भी सेवा करती रहेंगी, मुख्य सहयोगी अनिल सेठी, लाला प्रमोद कपिल मलिक, सन्दीप चौहान, हिमांशु गुप्ता, विपिन बंसल, सुशील गुप्ता (चैरमैन शाकुम्बरी पब्लिक स्कूल माण्डूवाला), नीरज सिंघल (लक्सर), राजीव गुप्ता (बहेट), रोबिन गुप्ता (सहारनपुर), दीपक सैनी (कैलाशपुर), पकज गर्ग, व्यापारी नेता अशोक राठौर (बिहारीगढ), नमन खुराना, शिवकुमार सिंघल, मुकेश सैनी, मोहित काम्बोज, मनोज महेश्वरी, वकील मनोज गुप्ता, अमन गर्ग, आदि का सहयोग अत्यंत सराहनीय रहा।