Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सर्दी के मौसम में किसी गरीब का सहारा बनना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं उपेक्षित, वंचित बंधुओं को कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने...

संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा एवं उपेक्षित, वंचित बंधुओं को कंबल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि सर्दी के मौसम में किसी गरीब का सहारा बनना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है l
     यमुना कॉलोनी स्थित मनोरंजन सदन में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ के अवसर पर पहुंचे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति के पापों का नाश होता है l 
      उन्होंने कहा है कि पश्चिमी सभ्यता के बढ़ते प्रभाव के कारण आज का समाज अपने मान बिंदु एवं संस्कार भूलते जा रहे हैं ऐसे समय में श्रीमद्भागवत पुराण का श्रवण करना एवं उस पर चलना यह समय की आवश्यकता है ।
    इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि समाज में उपेक्षित और वंचित बंधुओं की सहायता के लिए समाज के सक्षम वर्ग को आगे आना चाहिए । उन्होंने गरीबों को कंबल वितरण पर आयोजकों की प्रशंसा की।
       इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य अजय नंद नौटियाल,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह विशाल जिंदल,पंडित अनुसूया प्रसाद, कार्यक्रम के संयोजक सचिन गुप्ता,  अमन जोशी,  विशन कुमार,  श्रीमती लक्ष्मी राणा निशांत थपलियाल, सुनील, आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l