Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

सीएए का विरोध करते हुए मुस्लिम सेवा संगठन का धरना प्रदर्शन

जहाँ एक तरफ भाजपा सरकार नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन पर जन जन को अवगत करने का प्रयास कर रही है तो हो दूसरी तरफ देश भर में इसका विरोध देखन...

जहाँ एक तरफ भाजपा सरकार नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन पर जन जन को अवगत करने का प्रयास कर रही है तो हो दूसरी तरफ देश भर में इसका विरोध देखने को मिल रहा जिसके चलते आज राजधानी देहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन द्वारा सीएए का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान सीएए और एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी हुई और साथ ही मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने मुँह पर काली पट्टी बाँध कर केंद्र सरकार की रणनीतियों पर विरोध जताया जिसके चलते मुस्लिम सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी रमीज़ राजा ने कहा कि सीआईए और एनआरसी जैसे नुमाइंदें देश को गुमराह कर रहा है जिसके लिए मुस्लिम सेवा संगठन शांतिपूर्वक ढंग से धरना दे रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार लोगों को सीआईए और एनआरसी के बारे में समझाने में असमर्थ है।