सीएए के समर्थन में आज मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेत्तृव में भाजपा द्वारा विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च के दौरान भारी मात्र...
सीएए के समर्थन में आज मसूरी विधायक गणेश जोशी के नेत्तृव में भाजपा द्वारा विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया। पैदल मार्च के दौरान भारी मात्रा में लोगो की मौजूदगी देखी गयी। इस बीच विधायक गणेश जोशी ने कहा कि विपक्ष लोगो को सीएए के खिलाफ भड़का रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है और उनकी दुकान बंद हो गयी है इसलिए वह सीएए की आड़ में अपनी दुकान चलना चाहते है। उन्होंने बताया की रैली में 5000 से ज्यादा लोग शामिल हुए थे, जो इस बात का प्रतीक है कि जनता सीएए का समर्थन कर रहीं है और कांग्रेस कोई भी हथ कंडे अपना ले उससे कुछ होने वाला नहीं है।