सी ए ए के विरोध में हल्द्वानी धरने में कांग्रेस नेताओं के भाग लेने और धरने का समर्थन किए जाने पर भाजपा ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे य...
सी ए ए के विरोध में हल्द्वानी धरने में कांग्रेस नेताओं के भाग लेने और धरने का समर्थन किए जाने पर भाजपा ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इससे यह फिर सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस सीएए विरोध की आड़ में चल रहे षड्यंत्र में शामिल है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व उनकी सरकार को बदनाम करने व देश में अस्थिरता पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा का कहना है कि प्रधानमंत्री गांधी जी का सपना पूरा कर रहे हैं और कांग्रेस है कि विरोध करने में जुटी है।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने कहा कि सीएए के विरोध में हल्द्वानी में चल रहे धरने का कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा सार्वजनिक समर्थन करने व धरने में शामिल होने से कांग्रेस का असली चेहरा फिर सामने आ गया है।हर तरफ़ से निराश कांग्रेस नेता अब इस स्तर पर उतर आए हैं कि उनका व पाकिस्तान की भाषा व एजेंडा एक जैसे लगते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका का हवाला दे कर अपनी देश भक्ति का गीत गा रहे हैं । पर आज की कांग्रेस पुरानी कांग्रेस नहीं रही । मोदी जी व अमित शाह जी ने सी ए ए लागू कर गांधी जी की इच्छा को पूरा किया है। क्योंकि गांधी जी ने देश की आज़ादी के बाद पाकिस्तान में हिंदुओं सिखों की हालत देखते हुए कहा था कि यदि पाकिस्तान के हिंदू सिख वहाँ नहीं रहना चाहते तो वे हर नज़रिए से भारत आ सकते हैं और उन्हें नौकरी देना व जीवन सामान्य बनाने की ज़िम्मेदारी सरकार की है। मोदी जी व अमित शाह जी गांधी जी के कथन को ही पूरा कर रहे हैं और कांग्रेसी हैं कि वे इसका विरोध कर रहे हैं।