राजधानी देहरादून में सीज़ फाउंडेशन द्वारा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा न...
राजधानी देहरादून में सीज़ फाउंडेशन द्वारा अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसमे उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई। कार्यक्रम के दौरान देहरादून, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली जैसे देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिभाशाली महिलाओं को बड़े दर्जे पर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीआईडी सुपर मौम्स की फाइनलिस्ट पूजा बजाज ने अपने नृत्य के प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए और साथ ही महिला संरक्षण को ले कर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी हुई जिसके चलते उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार अवं संरक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने कहा कि महिलाओं के अंदर आत्म विश्वास जगाने के लिए जो कदम सीज़ संस्थान द्वारा उठाया गया कदम बेहद सराहनीय है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि नारी शक्ति समाज में फैलती विकृतियों को समझेंगी तो वह बालिकाओं को भी वैसे संस्कार देंगी।