Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

शादीशुदा दरोगा ने खुद अविवाहित बताकर रचाई दुसरी शादी

मुरादाबाद   थाना सिविल लाइंस के मुहल्ला दीनदयाल नगर निवासी युवती एक साल पहले दिल्ली की निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इस दौरान उसका एटीएम खो ...


मुरादाबाद


 


थाना सिविल लाइंस के मुहल्ला दीनदयाल नगर निवासी युवती एक साल पहले दिल्ली की निजी कंपनी में नौकरी करती थी। इस दौरान उसका एटीएम खो गया। पीड़िता  थाना शकरपुर में मुकदमा दर्ज कराने गई तो उसकी मुलाकात अरविंद वर्मा नाम के दारोगा से हुई। वह मेरठ के मेहंदीपुर कालोनी के रहने वाले हैैं। दारोगा ने उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करा दिया। विवेचना के दौरान खाते से रकम निकालने का आरोपित भी दारोगा के प्रयास से जेल चला गया। इसके बाद दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने जब शादी के लिए दवाब बनाया तो 24 अगस्त 2017 को दारोगा ने दिल्ली मेें कोर्ट मैरिज करने के बाद आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली। दोनो के साथ रहने पर युवती को पता चला कि दारोगा शादीशुदा और दो बच्चों का पिता है। इसी बीच दारोगा 30 दिसंबर को उसे परिवार वालों से मिलवाने मुरादाबाद ला रहा था। रास्ते में उसे पीटा और पाकबड़ा से पास कार से फेंक गया। 
महिला थाने में कई दिन से चक्कर लगा रही युवती थाना सिविल लाइंस के समाधान दिवस में अधिवक्ता के साथ गुहार लगाने पहुंची थी। युवती का आरोप है कि थाना प्रभारी ने उसकी बात सुनने के बजाय धमकाना शुरू कर दिया। उधर, इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला महिला थाने का था, इसलिए युवती को वहां भेज दिया गया। दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाले पीड़िता ने पॉलीटेक्निक का डिप्लोमा कर रखा है। दरोगा ने पीड़िता को नौकरी लगवाने का भी झांसा दिया। इस दौरान दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश करके अश्लील वीडियो भी बना ली। शिकायत पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे रहा था।